• साइट मानचित्र
  • Accessibility Links
  • हिन्दी
बंद करे

प्राशासनिक सेटअप

चित्रकूट धाम मण्डल में चार जिले अर्थात बांदा,हमीरपुर,चित्रकूट और महोबा शामिल हैं, और इसका नेतृत्व मंडलायुक्त चित्रकूट धाम करते हैं। आयुक्त, मण्डल में स्थानीय सरकारी संस्थानों के प्रमुख हैं, उनके मण्डल में बुनियादी ढांचे के विकास के प्रभारी हैं, और मण्डलमें कानून और व्यवस्था बनाए रखने के लिए भी जिम्मेदार हैं।
महोबा जिला प्रशासन की अध्यक्षता महोबा के जिला मजिस्ट्रेट की है। जिला मजिस्ट्रेट को मुख्य विकास अधिकारी और अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट द्वारा सहायता दी जाती है।
जिला को 04 तहसील ( महोबा, चरखारी,कुलपहाड़ ) में बांटा गया है और 04 विकास खंड ( कबरई,चरखारी,जैतपुर और पनवाड़ी )में बांटा गया है। प्रत्येक तहसील का नेतृत्व एक उप मंडल मजिस्ट्रेट करता है।
महोबा जिला पुलिस की अध्यक्षता एक पुलिस अधीक्षक करते हैं। इसमें 04 क्षेत्राधिकारी कार्यालय और 10 पुलिस थाना व एक महिला पुलिस थाना हैं।